A
Hindi News टेक न्यूज़ आज से भारत में मिलेगा Apple iPhone SE

आज से भारत में मिलेगा Apple iPhone SE

एप्पल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईफोन SE और 9.7 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन और टैबलेट मार्किट में शुक्रवार से बिकने शुरू होंगे।

apple- India TV Hindi apple

नई दिल्ली: एप्पल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईफोन SE और 9.7 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन और टैबलेट मार्किट में शुक्रवार से बिकने शुरू होंगे।  आईफोन SE भारत में 32 जीबी और 64 जीबी के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 32 जीबी वाले आईफोन की कीमत 39 हजार है वहीं 64 जीबी वाला आईफोन 49 हजार में बिकेगा।

9.7 इंच आईपैड प्रो 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई के साथ-साथ सेल्युलर मॉडल में उपलब्ध हैं। वाई-फाई मॉडल का 32 जीबी आईपैड 49,000 रुपये, 128 जीबी आईपैड 61,900 रुपये और 256 जीबी आईपैड 73,900 रुपये में बिकेगा। वहीं दूसरी ओर वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल के 32 जीबी आईपैड 61,900 रुपये, 128 जीबी आईपैड 73,900 रुपये और 256 जीबी आईपैड 85,900 रुपये में उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि एप्पल ने पिछले महीने ही भारत में अपने एप्पल वॉच के दामों में कटौती की थी। पहले चरण में आईफोन SE और 9.7 इंच आईपैड प्रो की बिक्री भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉंगकॉंग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यूर्टो रिको, सिंगापुर, यूके यूएस वर्जिन आईलैंड और यूएस में 31 मार्च से शुरू हो गई थी।

दूसरे चरण में आईफोन SE और 9.7 इंच आईपैड प्रो को भारत के अलावा अब अल्बानिया, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेल्जियम, बोस्निया, बुल्गारिया, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, इटलीस आयरलैंड, कुवैत, नीदरलैंड, नॉर्वे, आइलैंड, हंगरी, जर्सी, मालदीव, तुर्की और यूएई जैसे कई दूसरे देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।