A
Hindi News टेक न्यूज़ आमेजन ने शुरू की 100 से अधिक शहरों में अपनी प्राइम सेवाएं

आमेजन ने शुरू की 100 से अधिक शहरों में अपनी प्राइम सेवाएं

आमेजन डाट इन ने आज अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा आमेजन प्राइम देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है

amazon - India TV Hindi amazon

मुंबई: आमेजन डाट इन ने आज अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा आमेजन प्राइम देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक दिन और दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके। प्राइम उत्पादों की आपूर्ति फुलफिलमेंट बाय आमेजन (एफबीए) चैनल के जरिए होगी जिससे विक्रेताओं को अपने उत्पादों और उपभोक्ता सेवा की तेज और मुफ्त आपूर्ति का विकल्प मिलता है।

आमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष एवं भारतीय कारोबार के परिचालन प्रमुख, अमित अग्रवाल ने कहा, विक्रेताओं के लिए फुलफिलमेंट बाय आमेजन अब अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने का बड़ा मौका है। साथ ही इससे भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित मुफ्त प्राइम आपूर्ति की सुविधा मिलती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्राइम सदस्यों को विभिन्न ब्रांड और विक्रेताओं से विशिष्ट पेशकशों का फायदा मिलेगा। आमेजन डाट इन सालाना 499 रपए के सालाना शुल्क पर यह सेवा मुहैया कराएगी।