A
Hindi News टेक न्यूज़ एप करते हैं डाउनलोड तो हो जायें सावधान, लग सकता है हजारों का चूना

एप करते हैं डाउनलोड तो हो जायें सावधान, लग सकता है हजारों का चूना

यदि आप भी बिना सोचे समझे किसी भी एप को डाउनलोड़ कर देते हैं तो सवाधान हो जाएं।

app

रैन्समवेयर नाम का यह वायरस दुनिया भर में सक्रिय है और 2014 की तुलना में इस साल यह 127 फीसदी ज्यादा बढ़ा है। हैरानी की बात यह है कि यह एप भारत में भी पांव पसार रहा है। हालांकि एडल्ट प्लेयर एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसें थर्ड पार्टी वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकता है।