A
Hindi News टेक न्यूज़ एसर ने लॉन्च किए लिक्विड जेड530, लिक्विड जेड630s स्मार्टफोन, कीमत 6,999 से शुरू

एसर ने लॉन्च किए लिक्विड जेड530, लिक्विड जेड630s स्मार्टफोन, कीमत 6,999 से शुरू

एसर ने भारत में लिक्विड सिरीज़ के दो नए स्मार्टफोन, लिक्विड ज़ेड530, लिक्विड ज़ेड630s, लॉन्च किए, जिनकी कीमत 6,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। ये दोनों ही फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिटकार्ट पर नवंबर

एसर के लिक्विड जेड530,...- India TV Hindi एसर के लिक्विड जेड530, लिक्विड जेड630s स्मार्टफोन लॉन्च

एसर ने भारत में लिक्विड सिरीज़ के दो नए स्मार्टफोन, लिक्विड ज़ेड530, लिक्विड ज़ेड630s, लॉन्च किए, जिनकी कीमत 6,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। ये दोनों ही फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिटकार्ट पर नवंबर 12 से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। एसर लिक्विड ज़ेड530 की बिक्री आधी रात से ही शुरू कर दी जाएगी, लेकिन लिक्विड ज़ेड630s 12 नवंबर को होने वाली फ्लैश सेल से ही खरीदा जा सकेगा। इन दोनों फोन का निर्माण पांडिचेरी में किया जाएगा।

एसर लिक्विड ज़ेड530 के स्पेसिफिकेशन

एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लिक्विड ज़ेड530 एक 4जी हैंडसेट है, जिसमें 5-इंच आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले है, स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 720 x 1280 है। फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक (एमटी6735) क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है और 2जीबी रैम लगी है, जिससे फोन पर एक साथ कई ऐप्लिकेशन खोलने पर भी फोन हैंग नहीं करता। हैंडसेट में 16जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का मुख्य कैमरा 8 मेगापिक्सल का है औऱ सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप अच्छा है, क्योंकि 2420एमएचए की पॉवरफुल बैटरी इस डिवाइस को लगातार घंटों तक काम करने की ऊर्जा देती है।

एसर लिक्विड ज़ेड630s के स्पेसिफिकेशन

5.5-इंच एचडी आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले वाले इस 4जी स्मार्टफोन की स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी औऱ 32 इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप है, जिस पर कंपनी की लिक्विड यूआई की लेयर है। हैंडसेट में मुख्य औऱ फ्रंट, दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल के हैं, जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी के वीडियो बना सकते हैं। फोन में लगी 4000एमएचए की बैटरी इसे पूरा दिन बिना रुके काम करने की ताकत देती है।

कंपनी ने किया अच्छी क्वालिटी का वायदा

एसर के इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करते हुए एसर के स्मार्ट प्रॉडक्ट्स बिज़नेस ग्रुप से प्रेज़ीडेंट एस.टी. लियू ने कहा, “ये दोनों फोन यूज़र्स को ऑफिस के काम औऱ मनोरंजन के बीच मल्टीटास्किंग में मददगार सिद्ध होंगे। एसर ब्रांड के प्रॉडक्ट्स होने की वजह से ये दोनों फोन अच्छी क्वालिटी के वायदे के साथ आए हैं।”