A
Hindi News टेक न्यूज़ सीआईएसएफ जवानों के लिए एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च

सीआईएसएफ जवानों के लिए एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च

नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने अपने जवानों के लिए आज एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की, जिसके ज़रिए वे अपनी वेतन संबंधी जानकारी पा सकेंगे, पूछताछ कर सकेंगे और साथ ही अपनीा शिकायतें भी दर्ज करा

सीआईएसएफ जवानों के...- India TV Hindi सीआईएसएफ जवानों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

नई दिल्ली: सीआईएसएफ ने अपने जवानों के लिए आज एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की, जिसके ज़रिए वे अपनी वेतन संबंधी जानकारी पा सकेंगे, पूछताछ कर सकेंगे और साथ ही अपनीा शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे।

एम-पॉवर है एंड्रॉइड बेस्ड ऐप्लिकेशन

एंड्रॉइड आधारित एम-पावर नाम का यह ऐप बल के जवानों के लिए पहले से मौजूद कंप्यूटर सुविधाओं का ही विस्तार है। सीआईएसएफ देश के नागर विमानन, एरोस्पेस और परमाणु संयंत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है।

जवानों को अब एक टच में मिलेंगी ज़रूरी सूचनाएं

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने कहा, मोबाइल आधारित ऐप्लिकेशन का यह पहला चरण है जो बल की सभी इकाइयों की तैनाती और संपर्क डिटेल के बारे में एक टच से जानकारी मुहैया कराता है, इसके अलावा सभी कर्मचारियों के वेतन, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, उसपर हुई कार्रवाई की जानकारी या स्थिति और बल से जुड़ी अन्य आंतरिक सूचनाएं देगा।

मोबाइल ऐप को सीआईएसएफ की तकनीकी शाखा ने बनाया

सिंह ने बताया कि इस मोबाइल ऐप को अर्धसैनिक बल की तकनीकी शाखा ने खुद विकसित किया है। सीआईएसएफ के महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने यहां अर्धसैनिक बल के मुख्यालय में कल एम-पावर को लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें: एप्पल वॉच भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास