A
Hindi News टेक न्यूज़ फेसबुक: 9 दिलचस्प बातें, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे हैरान

फेसबुक: 9 दिलचस्प बातें, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: मार्क जुकेरबर्ग ने जब 4 फरवरी, 2004 के दिन फेसबुक की स्थापना की थी, तब यह सोचा भी नहीं होगा इस इस सोशल नेटवर्किंग साइट के यूज़र्स की संख्या कभी इतनी बढ़ जाएगी

फेसबुक: 9 दिलचस्प...- India TV Hindi फेसबुक: 9 दिलचस्प बातें, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: मार्क जुकेरबर्ग ने जब 4 फरवरी, 2004 के दिन फेसबुक की स्थापना की थी, तब यह सोचा भी नहीं होगा इस इस सोशल नेटवर्किंग साइट के यूज़र्स की संख्या कभी इतनी बढ़ जाएगी कि दुनिया के अधिकांश देशों की जनसंख्या भी उससे कम होगी। आज फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, लेकिन फिर भी फेसबुक के बारे में लोग बहुत-सी बातें नहीं जानते।

मार्केटिंग फर्म विशपौंड ने फेसबुक के बारे में ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। खास बातें कुछ इस प्रकार है:

1. 87% हाई स्कूल के बच्चे अब फेसबुक का इस्तेमाल करते है और 70% टीन-एजर्स फेसबुक के जरिए अपने माता-पिता से जुड़े हुए हैं।

2. फेसबुक सुरक्षा के लिहाज से सेफ नहीं है। ऐसा 66% टीन-एज लड़कियों का माना है कि उन्हें फेसबुक पर बुली यानी की परेशान कि परेशान किया गया है।

3. फेसबुक पर बातचीत के बाद 225% यूज़र्स अपना रिलेशनशिप स्टेटस बदलते हैं, जबकि 28% नए शादीशुदा जोड़े चंद घंटों में अपना रिलेशनशिप स्टेटस बदल लेते हैं।

4. फेसबुक पर अनफ्रेंड करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या हाई स्कूल के बच्चों की है, क्योंकि उनके द्वारा किये गए पोस्ट उपयुक्त नहीं होते।

5. जहां 19.4% अमेरिकी ऑफिस में फेसबुक ऐक्सस नहीं कर पाते, वहीं दूसरी ओर 30% अमेरिकी पूरे दिन ही अपने काम के दौरान फेसबुक ऐक्सस करते हैं।

6. फेसबुक फैंस के मामले में टीवी शो Simpsons के सबसे अधिक फेसबुक फैंस हैं, उसके बाद Mr. Bean और Spongebob का नंबर आता है।

7. 100 करोड़ फेसबुक फैंस के साथ मोस्ट पॉपुलर म्यूजीशियन की श्रेणी में शकीरा अव्वल नंबर पर है दूसरे पर एमिनन के 91 करोड़ और तीसरे पर रिहाना के 81 करो़ड़ फेसबुक फैंस है।

8. मोस्ट ऐकटिव फेसबुक यूजर्स वाला देश कनाडा है।

9. गौर करने वाली बात तो यह है कि चीन में फेसबुक पर बैन लगने के बावजूद भी एशिया में रोज़ के 253 लाख ऐक्टिव यूजर्स है।