नई दिल्ली: एयरटेल के मोबाइल ऐप विंक म्यूजिक को पिछले एक साल के दौरान 1.2 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। दिलचस्प बात यह है कि एयरटेल की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने वाले दो-तिहाई लोग तो एयरटेल के ग्राहक भी नहीं हैं।
विंक म्यूज़िक पर औसतन हर यूज़र पांच घंटे सुनता है म्यूज़िक
एयरटेल के मुताबिक विंक म्यूजिक ऐप के जरिए उपयोक्ता हर महीने औसतन पांच घंटे संगीत सुनते हैं और इस ऐप पर प्रतिदिन 50 लाख गाने सुने जाते हैं। इतने लोगों का इस मोबाइल ऐप पर इतना ज़्यादा वक्त गाना सुनने से स्पष्ट है कि एयरटेल की यह ऐप काफी लोकप्रिय है।
एयरटेल ने दिया डाटा सेव करने का ऑप्शन
कंपनी के ऐप के नवीनतम संस्करण में सेव डाटा की सुविधा है जिससे लोग 70 प्रतिशत तक डाटा खर्च बचा सकते हैं। विंक म्यूजिक के मुख्य कार्यकारी कार्तिक सेठ ने कहा कि इस सेवा को 99 रुपये के डटा प्लान के साथ जोड़ने की हाल की पहल से गाना डाउन लोड और किफायती तथा लोकप्रिय होगा। इस सेवा में 20 लाख एचडी गानों की लाइब्रेरी है।
ये भी पढ़ें: 5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम