A
Hindi News टेक न्यूज़ ये है दुनिया के सबसे महंगे फोन, कीमत हजारों नहीं करोड़ों में

ये है दुनिया के सबसे महंगे फोन, कीमत हजारों नहीं करोड़ों में

नई दिल्ली: मोबाइल फोन हम सभी की जरूरत होती है जिसका प्रयोग रोजमर्रा के जीवन में हम करते रहते हैं। कुछ लोगों को महंगे से महंगा फोन लेना पसंद होता है तो कुछ लोग

GoldVish Le Million

4. गोल्डविस ले मिलियन: इस फोन को इमैन्युल गेट(Emmanuel Gueit) ने बनाया है इन्होंने बहुत सी लक्जरी घडियां और ज्वैलरी भी बनाई है। इस फोन को स्विजरलैंड में लॉन्च किया गया था। यह फोन कान में करोड़पति मेले में बेचे गए दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया। इस फोन की कीमत 8 करोड़ 58 लाख रुपए है। इस फोन में 18 कैरेट सफेद गोल्ड और 20 कैरेट WS1 डायमंड लगा है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और