A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर दीवाली गिफ्ट आइडियाज़: 5000 रुपये में धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

दीवाली गिफ्ट आइडियाज़: 5000 रुपये में धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन

इस दीवाली पर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता सकते हैं कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाले हाईटेक स्मार्टफोन। कुछ साल पहले तक हालत ये थी कि महंगे

मोटो ई 2nd जेनेरेशन 3 जी - कीमत 4,999 रुपये

मोटो ई 2nd जेनेरेशन की सबसे खास बात तो यही है कि यह देखने में बजट फोन ही नहीं लगता। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा लगा है, जो बेहतरीन फोटो खींचता है, साथ ही इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है, जो सेल्फी लेने का काम ठीक-ठाक ढंग से कर लेता है। इसमें 4.5-इंच की आईपीएस क्यू हाई डेफिनिशन टचस्क्रीन लगी है, जिसका रेज़ोल्यूशन 960 x 540 पिक्सल है। पिक्सल डेनसिटी 245 पीपीआई है, जो एक बजट फोन के लिए काफी अच्छी कही जा सकती है।

एंड्रॉइड वी5 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्टज़ का स्नैपड्रैगन 200 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है, जो फोन को मल्टीटास्किंग और तेज़ी से टास्क करने की स्पीड देता है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी (2390 एमएएच लिथियम-इयॉन) है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब सारा दिन निकाल देती है। इसके अलावा फोन में 400 मेगाहर्ट्ज़ का एडरेनो 302 जीपीयू, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी (जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) और ड्यूल सिम इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।

फीकोम 4 जी स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए देखें अगली स्लाइड