A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर Top 10 बजट स्मार्टफोन, जिनमें आपको मिलेगी बड़ी स्क्रीन औऱ शानदार कैमरा

Top 10 बजट स्मार्टफोन, जिनमें आपको मिलेगी बड़ी स्क्रीन औऱ शानदार कैमरा

स्मार्टफोन सिर्फ फोन करने या सुनने, एसएमएस सेंड करने या रिसीव करने, सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स से कॉन्टेक्ट करने, इंटरनेट पर सर्च करने या ई-कॉमर्स साइट्स पर प्रॉडक्ट्स खरीदने तक सीमित नहीं हैं। दरअसल स्मार्टफोन

redmi note primE

रेडमी नोट प्राइम

श्याओमी ने रेडमी नोट प्राइम में 13-मेगापिक्सल आईएसओ ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि श्याओमी के फोन्स में लगे कैमरे बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं। रेडमी नोट प्राइम में कैमरे के अलावा बाकी फीचर्स भी इसकी कीमत को देखते हुए बहुत ही आकर्षक कहे जा सकते हैं। इसमें एंड्रॉइड का ऑपरेटिंग सिस्टम वी 4.4 किटकैट है, जिस पर एमआईयूआई 7 की लेयर चढ़ी है।

इसके अलावा इस ड्यूल-सिम 4जी डिवाइस में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर, एडरेनो-306 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट की हाई डेफिनेशन आईपीएस (5.5-इंच) स्क्रीन बहुत ही शानदार है। पूरे दिन चलते रहने की शक्ति रेडमी नोट को 3100 एमएएच लिथियम पॉलिमर बैटरी से मिलती है।

अगली स्लाइड्स में आपको मिलेगी भारत के बेहतरीन कैमरा फोन्स के बारे में रोचक जानकारी: