A
Hindi News तमिलनाडु न्‍यूज प्यार में आपका पागल होना किसी की जान भी ले सकता है! इसीलिए 5 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की

प्यार में आपका पागल होना किसी की जान भी ले सकता है! इसीलिए 5 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की

प्यार करना सही है या गलत? इस सवाल को छोड़ दीजिए, लेकिन प्यार में पागल होना, यकीनन गलत है, ये मान लीजिए। क्योंकि, प्यार में किसी का पागलपन किसी दूसरे की जान भी ले सकता है।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

विल्लुपुरम (तमिलनाडु): प्यार करना सही है या गलत? इस सवाल को छोड़ दीजिए, लेकिन प्यार में पागल होना, यकीनन गलत है, ये मान लीजिए। क्योंकि, प्यार में किसी का पागलपन किसी दूसरे की जान भी ले सकता है। इसका उदाहरण लेना है तो चलिए तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में, यहां पांच छात्राओं ने कथित रूप से चूहा मारने की दवा और जहरीले बीज खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की? क्योंकि ये और जीना नहीं चाहती थीं। दीवारों पर इनके नाम के साथ लिखा प्यार का इजहार वाला संदेश इनकी सांसें घोटने लगा था। बदनामी का डर मौत के डर पर भारी हो गया था। रास्ता शायद सिर्फ अपनी जान देने का ही बचा होगा, इसीलिए पांचों ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि अरसमपट्टू में छात्राएं अपने नाम के साथ लिखे प्यार का इजहार वाले शब्द नहीं देख सकीं और उन्होंने चूहा मारने वाली दवा के साथ अराली फूल के बीज खा लिए। पुलिस ने कहा कि सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इनपुट- भाषा)