दक्षिण भारत के मंदिरों को आमतौर पर काफी धनी माना जाता है। इसका एक नज़ारा तमिलनाडु के तिरुचरापल्ली स्थित एक मंदिर में खुदाई के दौरान करीब पौने दो किलो के सोने के 505 सिक्के निकले। फिलहाल मंदिर प्रशासन ने इन सिक्कों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुचरापल्ली के तिरुवनाईकवल स्थित जम्बुकेश्वरर मंदिर में खुदाई का कार्य जारी था। इसी बीच यहां पर खुदाई के दौरान एक कलश निकला। जब इस कलश को खोल कर देखा गया तो खुदाई कर रहे मजदूरों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। यह कलश सोने के सिक्कों से भरा हुआ था।
इस बीच मंदिर प्रशासन ने पुलिस को इस कलश के बारे में पता चला। जब कलश में रखे सिक्कों को गिनना शुरू किया तो यह आंकड़ा 505 पर जाकर रुका। पुलिस के अनुसार यहां मिले सिक्कों का वजन 1.716 किलो है।