A
Hindi News तमिलनाडु चेन्नई तमिलनाडु में पटाखों की दुकान में विस्फोट, दो म‍हिलाओं समेत चार की मौत

तमिलनाडु में पटाखों की दुकान में विस्फोट, दो म‍हिलाओं समेत चार की मौत

तमिलनाडु में मंगलवार को पटाखों की दुकान में आग लगने के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

<p>FireWorks (representational image)</p>- India TV Hindi FireWorks (representational image)

तमिलनाडु के कांचीपुरम में मंगलवार को पटाखों की दुकान में आग लगने के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस वाली एक पटाखा दुकान में मंगलवार को पटाखों और कुछ कच्चे मालों में दुर्घटनावश आग लग गई।

आग के बाद हुए विस्फोट के कारण अवैध तरीके से दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय एक व्यक्ति सहित चार लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में विक्रेता मुश्ताक और दो महिला सहित तीन अन्य लोग मारे गये। मुश्ताक के आवास पर विस्फोट उस समय हुआ जब वे पटाखे और कच्चे माल को ठीक करने के काम में लगा था। विस्फोट के कारण पुराने घर की दीवारों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट होने वाले पटाखे स्थानीय स्तर पर बनाये गये थे और बिना ब्रांड के थे जो किसी भी ब्रांड वाले पटाखे से अधिक शक्तिशाली थे।