एक जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है। भारतीय टीम ने हाल ही में मस्कट में एशिया कप में तीसरे स्थान पर रहकर विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था। भारतीय टीम पिछले विश्व कप में पहली बार शीर्ष आठ में रही थी।
भारतीय टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने हॉकी इंडिया द्वारा प्रेस रीलीज में कहा ,‘‘ यह कठिन पूल है क्योंकि विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड (तीसरे नंबर पर) और न्यूजीलैंड (आठवें नंबर पर) हमसे ऊपर है और चीन कभी भी उलटफेर कर सकता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हमारा फोकस हमेशा से अपने प्रदर्शन पर रहा है , विरोधी की क्षमता पर नहीं। अब चूंकि हमें पता चल गया है कि पूल चरण में किनसे खेलना है तो हम उसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं।’’
सविता ने आगे कहा ,‘‘ वह बहुत अच्छा टूर्नामेंट था जिससे हमारा आत्मविश्वास बढा। इंग्लैंड को उसकी धरती पर ड्रॉ पर रोकना 2018 में हमारे लिये बहुत बड़ी बात थी। वह क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड को हराने के करीब पहुंचे थे लेकिन शूटआउट में हार गए।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले तीन चार साल में मिले अनुभव खासकर टोक्यो ओलंपिक के बाद अब हमारी तैयारी मानसिक रूप से भी बेहतर है और हम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
बता दें कि ग्रुप ए में विश्व चैम्पियन नीदरलैंड, जर्मनी, आयरलैंड और चिली हैं। ग्रुप सी में मेजबान स्पेन , अर्जेंटीना, कोरिया और कनाडा की टीमें हैं जबकि पूल डी में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान और दक्षिण अफ्रीका हैं।