Wimbledon 2024 Men's Final: विंबलडन 2024 में पुरुष सिंगल इवेंट के फाइनल मुकाबले में 2 बेहतरीन खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें एक डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज तो दूसरे सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं। दोनों के बीच 14 जुलाई को खिताबी मैच खेला जाएगा। जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच में लोरेंज मुसेट्टी को मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। इस मुकाबले में हालांकि जोकोविच को काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा लेकिन अंत में वह जीतने में कामयाब हो गए और अपने टेनिस करियर में 10वीं बार विबंलडन का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे।
जोकोविच ने तीन सेट तक चले मैच को किया अपने नाम
नोवाक जोकोविच की विंबलडन 2024 शुरू होने से ठीक 5 हफ्ते पहले ही घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर भी टिकी हुईं थी। जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच में इटली के खिलाड़ी मुसेट्टी को तीन सेटों तक चले इस मैच में मात दी। इसमें पहला सेट 6-4 पर खत्म हुआ तो दूसरा सेट 7-6 (7/2) पर खत्म हुआ तो वहीं जोकोविच ने तीसरे सेट को 6-4 से अपने नाम करने के साथ फाइनल लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। जोकोविच अब तक 7 बार विंबलडन के खिताब को जीतने में कामयाब हुए हैं, जिसमें यदि वह इस बार भी जीत हासिल करते हैं तो महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन ने सेमीफाइनल में दी मेदवेदेव को मात
कार्लोस अल्कराज को अभी डिफेंडिंग चैंपियन हैं उनका इस बार भी टेनिस कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दानिल मेदवेदेव को 4 सेटों तक चले मैच में बेहतरीन तरीके से मात दी। पहले सेट में अल्कराज को 6-7 से हार का सामना करना पड़ा इसके बाद उन्होंने अगले 3 सेट को 6-3, 6-4, 6-4 से अपने नाम करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया।
ये भी पढ़ें
VIDEO-कातिलाना गेंद पर आउट हुए पाकिस्तान के कामरान अकमल, टूट गया स्टंप; बीच से हुआ आधा
WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बदलाव, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर किया करिश्मा