पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आठवीं बार विंबलडन और रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैड स्लैम के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। लगातार चौथे विंबलडन खिताब की तलाश में उतरे सर्बियाई टेनिस दिग्गज ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के युवा खिलाड़ी कैमरून नोरी को हराया।
जोकोविच ने नोरी के खिलाफ मुकाबले में पहले सेट में 2-6 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और इसके बाद लगातार तीनों सेट 6-3, 6-2, 6-4 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जोकोविच अब खिताबी मुकाबले में पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे निक किर्गियोस से भिड़ेंगे। जोकोविच के पास लगातार चौथी बार विंबलडन का खिताब जीतने का मौका होगा तो वहीं किर्गियोस भी उलटफेर कर इतिहास रचना चाहेंगे।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच के विंबलडन के इस साल के सफर की बात करें तो उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में एक कड़े मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया था। जबकि उनस पहले चौथे दौर में नीदरलैंड्स के टिम वैन रिजथोवेन के खिलाफ 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की थी।
बात करें दूसरे फाइनलिस्ट निक किर्गियोस की तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को राफेल नडाल से वॉकओवर मिला था। स्पेनिश दिग्गज नडाल ने चोट की वजह से सेमीफाइनल से अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया था।