US Open 2022: इगा स्वियाटेक ने यूएस ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पोलैंड की 21 साल की इगा ने खिताबी मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। इसके साथ ही इगा ने कई कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए हैं। स्वियाटेक यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
खिताबी मुकाबले में एकतरफा जीत
आर्थर एशे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा ने बिना कोई सेट गंवाए 6-2, 7-6(5) से मुकाबला अपने नाम किया। इगा को पहला सेट जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने आसानी से इसे अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे सेट में जेब्युर ने वापसी की कोशिश करते हुए उन्हें टक्कर दी। यह सेट टाई ब्रेकर तक भी गया लेकिन इगा ने एक बार फिर से बाजी मार ली।
इगा ने बनाए कई कीर्तिमान
इगा ने पहली बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है और यह उनका इस साल का दूसरा मेजर टाइटल है। इससे पहले उन्होंने जून में फ्रेंच ओपन खिताब पर भी कब्जा किया था। वह 2016 के बाद एक ही सीजन में दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पोलैंड की इस खिलाड़ी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह 2013 के बाद एक ही साल में यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनसे पहले सेरेना विलियम्स ने यह कमाल किया था।
बता दें कि इसी साल मार्च में एश्ले बार्टी के संन्यास के बाद इगा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने इसके बाद लगातार 37 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया।
कैसा रहा यूएस ओपन 2022 में इगा का सफर: - पहला राउंड: जैस्मिन पाओलिनी को 6-3, 6-0 से हराया
- दूसरा राउंड: स्लोन स्टीफेंस को 6-3, 6-2 से हराया
- तीसरा राउंड: लौरेन डेविस को 6-3, 6-4 से हराया
- प्री-क्वॉर्टरफाइनल: जूली नियमेइर के खिलाफ 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की
- क्वॉर्टर फाइनल: जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से हराया
- सेमीफाइनल: एरीना सबैलेन्का के खिलाफ 3-6, 6-1, 6-4 से जीतीं