US Open 2022: दिग्गज राफेल नडाल उलटफेर का शिकार होकर यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गए हैं। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल को चौथे दौर के मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वरीय नडाल की यह इस साल ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पहली हार है। जबकि 22वें वरीय फ्रांसिस अपने करियर में पहली बार यूएस ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
पुरुष एकल के चौथे दौर के मुकाबले में फ्रांसिस और नडाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में अमेरिकी खिलाड़ी ने बाजी अपने नाम कर ली। उन्होंने नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हरा दिया। 24 साल के टियाफो दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचे हैं। यहां उनका सामना रूस के नौवें वरीय आंद्रे रूब्ले से होगा।
फ्रांसिस अब 2006 में एंडी रोडिक के बाद यूएस ओपन में इतनी दूर तक सफर करने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं। मैच के बाद इस अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि अभी क्या कहना है। मैं बेहद खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैंने आज अविश्वनीय टेनिस खेला है, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ। वही नडाल ने हार के बाद फ्रांसिस को बधाई देते हुए कहा कि वह मुझसे बेहतर था।
गौरतलब है कि इस बार यूएस ओपन में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव को भी हारकर बाहर होना पड़ा। उन्हें 23वें वरीय निक किर्गियोस के हाथों 7-6(11), 3-6, 6-3, 6-2 हार मिली।