सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के पीएसजी से करार करने के बाद पहली बार चैंपियंस लीग में हिस्सा ले रही बार्सिलोना की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। जावी हर्नांडेज के कोच बनने के बाद बार्सिलोना फैंस को उम्मीद है कि उनकी अगुआई में टीम बायर्न को मात दे सकती है। टीम की बात की जाए तो बायर्न के लिए जोसुआ किमिच, सर्ज गनैब्री और लियोन गोरेट्जका का इस मैच में खेलना संदिग्ध है। वहीं बार्सिलोना के लिए जोर्डी अल्बा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
ये है बार्सिलोना के अंतिम-16 में पहुंचने का पूरा गणित
बार्सिलोना को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए हर हाल में बायर्न म्यूनिख की टीम को हराना होगा। साथ ही बार्सिलोना की किस्मत बेनफीका और डाएनेमों कीव के मैच पर भी निर्भर करेगी। अगर बार्सिलोना बायर्न के खिलाफ हार जाती है और डाएनेमो की टीम बेनफीका को हरा देती है तब भी बार्सिलोना अंतिम-16 में पहुंच जाएगा। वहीं बेनफीका और बार्सिलोना दोनों के मैच जीतने की स्थिती में भी बार्सिलोना अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
बायर्न बनाम बार्सिलोना कब खेला जाएगा मैच?
बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के बीच मैच गुरुवार 8 दिसंबर को खेला जाएगा। खेल भारतीय समयानुसार 01:30 AM से शुरू होगा।
बायर्न बनाम बार्सिलोना कहां खेला जाएगा मैच?
बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के बीच मैच म्यूनिख के एलियांज एरिना में खेला जाएगा।
बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना टीवी पर कहां देख सकते हैं?
बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना मैच का प्रसारण भारत में सोनी टेन 1 एसडी और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा।
बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना मैच के लाइव एक्शन को फैंस SonyLIV ऐप और Jio TV पर भी देख सकते हैं।
बार्सिलोना की संभावित XI (3-4-2-1)
टेर स्टेगन, अरुजो, पिके, एरिक गार्सिया, डेम्बेले, बुसक्वेट्स, डी जोंग, अल्बा, कूटिन्हो, गावी और मेम्फिस डिपाए
बायर्न म्यूनिख की संभावित XI (4-2-3-1)
मैनुअल नॉयर, पावर्ड, सुले, उपमेकानो, डेविस, रोका, टॉलिसो, मुसियाला, मुलर, कोमन, लेवानडोवस्की