विलारीयाल गुरुवार को चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी लेकिन लीस्टर यूरोपा लीग में आगे बढ़ने में नाकाम रहा। विलारीयाल ने अटलांटा को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। उत्तरी इटली में बर्फबारी के कारण यह मैच बुधवार को नहीं हो पाया था। स्पेनिश टीम विलारीयाल को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अर्नाट डानजुमा के दो गोल की मदद से उसने 51वें मिनट तक 3-0 की बढ़त हासिल कर दी।
ISL: जमशेदपुर को रोमांचक मुकाबले में हराकर मुंबई टॉप पोजिशन पर बरकरार अटलांटा ने डुवान जापटा और रसलन मालिनोवस्की के दूसरे हाफ में किए गए गोल से वापसी करने की कोशिश की लेकिन इससे वह केवल हार का अंतर कम कर पाया। अटलांटा ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और उसे यूरोपा लीग के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये प्लेऑफ में खेलना होगा। विलारीयाल ने पिछली बार मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर यूरोपा लीग जीता था। वहीं लीस्टर को यूरोपा लीग में आगे बढ़ने के लिये नैपोली के खिलाफ जीत की जरूरत थी लेकिन उसकी टीम 3-2 से हार गयी। जबकि स्पार्टक मास्को ने ग्रुप सी में लेगिया वारसॉ पर 1-0 की जीत से शीर्ष स्थान हासिल किया।