A
Hindi News खेल अन्य खेल मनिका बत्रा का होगा अन्ना हर्सी से मुकाबला, Paris Olympics 2024 में टेबल टेनिस ड्रॉ का हुआ ऐलान

मनिका बत्रा का होगा अन्ना हर्सी से मुकाबला, Paris Olympics 2024 में टेबल टेनिस ड्रॉ का हुआ ऐलान

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस इवेंट के लिए ड्रॉ का ऐलान कर दिया गया है जिसमें भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा का सामना ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी से होगा। वहीं पुरुष टीम का सामना चीन से होगा।

Manika Batra And Sharath Kamal Achanta- India TV Hindi Image Source : GETTY पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस ड्रॉ का हुआ ऐलान।

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई को होने वाले ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले टेबल टेनिस के इवेंट के ड्रॉ का ऐलान कर दिया गया है। भारत की तरफ से इस इवेंट में हिस्सा लेने गईं स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा का सामना पहले राउंड में ग्रेट ब्रिटेन की 18 साल की खिलाड़ी अन्ना हर्सी से होगा। मनिका अभी 18वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 में वह महिलाओं के सिगल इवेंट में तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गईं थी। मनिका बत्रा तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी उन्होंने साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक के साथ डेब्यू किया था।

श्रीजा अकुला का होगा स्वीडन की खिलाड़ी से सामना

मनिका बत्रा के अलावा भारत की तरफ से टेबल टेनिस में पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के सिंगल इवेंट के लिए श्रीजा अकुला ने भी क्वालीफाई किया है जो राउंड ऑफ 64 में स्वीडन की खिलाड़ी क्रिस्टीना कल्बर्ग के खिलाफ पहले राउंड में मुकाबला खेलेंगी। वहीं महिला टीम राउंड ऑफ 16 में रोमानिया का सामना करेगी।

शरत कमल की होगी स्लोवेनिया के खिलाड़ी से भिड़ंत

पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस के इवेंट में पुरुषों के ड्रॉ को लेकर बात की जाए तो अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल का सामना पहले राउंड में स्लोवेनिया के 27 साल के खिलाड़ी डेनी कोजुल से होगा। वहीं हरमीत देसाई अपने अभियान की शुरुआत प्रिलिमिनरी राउंड से करेंगे जिसमें वह 27 जुलाई को जार्डन के खिलाड़ी जैद अबो यमन के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस राउंड के विजेता खिलाड़ी को राउंड ऑफ 64 में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं भारत पहली बार ओलंपिक में टेबल टेनिस के टीम इवेंट में भी दिखेगा जिसमें उसका मुकाबला चीन की टीम से होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का शेड्यूल:

राउंड ऑफ 64: मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्सी (ग्रेट ब्रिटेन)

राउंड ऑफ 64: श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कल्बर्ग (स्वीडन)

राउंड ऑफ 64: शरत कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया)

प्रिलिमिनरी राउंड: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन (जॉर्डन)

टीम इवेंट

भारतीय बनाम चीन (पुरुष टीम इवेंट)

भारत बनाम रोमानिया (महिला टीम इवेंट)

ये भी पढ़ें

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने लिया बड़ा फैसला, इन 2 शहरों को मिली विंटर ओलंपिक 2030 और 2034 की मेजबानी

Paris Olympics में भारत के पास सुनहरा मौका, जो आज तक नहीं हुआ, वो अब होगा!