नोएडा के डीएम रह चुके सुहास एलवाई ने थाईलैंड में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश का झंड़ा एक बार फिर लहरा दिया है। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता दें कि सुहास पहले पैरालंपिक खेलों में भी भारत के लिए मेडल ला चुके हैं और उन्होंने एक बार फिर से पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है।
सुहास ने फिर किया कमाल
बता दें कि इस पूरे ही टूर्नामेंट में सुहास का जलवा रहा। उन्होंने कुल मिलाकर 7 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले और किसी में भी अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। सुहास ने अपने इस स्वर्णिम सफर में इंडोनेशिया, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और अपने देश के खिलाड़ियों के खिलाफ भी मुकाबले जीते। फाइनल मुकाबले की बात करें तो सुहास ने अपने ही देश के सुकांत कदम को एक कांटे के मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-14 से मात दी।
कई बार पहले भी किया है कमाल
इतना ही नहीं सुहास पहले भी देश को कई बार गौरव हासिल करा चुके हैं। हाल ही में सुहास ने स्पेन में आयोजित हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यहां तक कि सुहास ने पैरालंपिक गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। सुहास लंबे समय से खेलों की दुनिया में देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।