A
Hindi News खेल अन्य खेल नोएडा के पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने दुनिया में लहराया तिरंगा, पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

नोएडा के पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने दुनिया में लहराया तिरंगा, पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

नोएडा के पूर्व डीएम सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है।

Suhas LY - India TV Hindi Image Source : TWITTER Suhas LY

नोएडा के डीएम रह चुके सुहास एलवाई ने थाईलैंड में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश का झंड़ा एक बार फिर लहरा दिया है। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। बता दें कि सुहास पहले पैरालंपिक खेलों में भी भारत के लिए मेडल ला चुके हैं और उन्होंने एक बार फिर से पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है।

सुहास ने फिर किया कमाल

बता दें कि इस पूरे ही टूर्नामेंट में सुहास का जलवा रहा। उन्होंने कुल मिलाकर 7 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले और किसी में भी अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। सुहास ने अपने इस स्वर्णिम सफर में इंडोनेशिया, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और अपने देश के खिलाड़ियों के खिलाफ भी मुकाबले जीते। फाइनल मुकाबले की बात करें तो सुहास ने अपने ही देश के सुकांत कदम को एक कांटे के मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-14 से मात दी। 

कई बार पहले भी किया है कमाल

इतना ही नहीं सुहास पहले भी देश को कई बार गौरव हासिल करा चुके हैं। हाल ही में सुहास ने स्पेन में आयोजित हुई बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यहां तक कि सुहास ने पैरालंपिक गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। सुहास लंबे समय से खेलों की दुनिया में देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।