Singapore Open 2022: भारत के लिए सिंगापुर ओपन में शुक्रवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। पीवी सिंधु के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों का हार का सामना करना पड़ा। हारने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय भी शामिल रहे। हालांकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
सिंधु ने एक घंटे से अधिक चले महिला एकल के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में चीन की हान यूइ को हराकर बाहर किया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने एक सेट गंवाने के बाद 17-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की। सिंधु का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है। मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधु पहली बार सेमीफानल में पहुंची है। अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं। सिंधु का सामना अब गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा।
साइना नेहवाल और एच एस प्रणय की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों को क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साइना को महिला एकल में जापान की आया ओहोरी के हाथों 21-13, 15-21 और 22-20 से हार मिली। जबकि प्रणॉय पुरुष वर्ग में जापान के ही कोडाइ नाराओका के हाथों 12-21, 21-14 और 21-18 से हारे।
पुरुषों के युगल वर्ग में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंडोनेशिया की दूसरी वरीय मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावान की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।