A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 के कारण एसएएएफ क्रॉस कंट्री, राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप हुई स्थगित

कोविड-19 के कारण एसएएएफ क्रॉस कंट्री, राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप हुई स्थगित

नगालैंड में 15 जनवरी को होने वाली एसएएएफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप और 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित हुई।

राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप- India TV Hindi Image Source : AFI राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप हुई स्थगित

Highlights

  • एसएएएफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप और 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप हुई स्थगित
  • कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया ये फैसला
  • इसकी नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी: एएफआई

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने नगालैंड में 15 जनवरी को होने वाली एसएएएफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप और 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के तेजी से फैलने के कारण स्थगित कर दी। एएफआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

एएफआई ने ट्वीट किया, ‘‘ नगालैंड के कोहिमा में 15 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री और 56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2022 को ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी।’’

यह नगालैंड में अब तक का पहला अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स आयोजन होगा। एसएएफएफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बोली नगालैंड एथलेटिक्स संघ (एनएए) ने मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के समर्थन से किया था। भारत में 214 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण का एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आये हैं।