A
Hindi News खेल अन्य खेल Roger Federer Retirement: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के बेमिसाल करियर के शानदार आंकड़े

Roger Federer Retirement: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के बेमिसाल करियर के शानदार आंकड़े

Roger Federer Retirement: रोजर फेडरर ने अपने बेमिसाल करियर में 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते जिसमें मेंस टेनिस में सर्वाधिक विंबलडन खिताब शामिल हैं।

Roger Federer- India TV Hindi Image Source : GETTY Roger Federer

Highlights

  • रोजर फेडरर ने टेनिस से किया संन्यास का ऐलान
  • फेडरर ने अपने करियर में जीते 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल
  • फेडरर के नाम सर्वाधिक विंबलडन खिताब

Roger Federer Retirement: रोजर फेडरर के संन्यास के ऐलान के साथ ही गुरुवार को एक युग का अंत हो गया। स्विटजरलैंड के चैंपियन खिलाड़ी ने 24 साल तक उच्चतम स्तर की टेनिस खेलने के बाद अपने शानदार करियर पर पूर्ण विराम लगाने की घोषणा की। दुनिया के ज्यादातर फैंस उन्हें सर्वकालीन महानतम टेनिस प्लेयर मानते हैं। फेडरर ने अपने करियर में तमाम बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम किया। वह 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल के विजेता हैं और उन्होंने दो दशक से ज्यादा वक्त तक कोर्ट पर अपना परचम लहराने के बाद ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। अगले हफ्ते लंदन में होने लेवर कप के बाद वे आधिकारिक तौर पर हमेशा हमेशा के लिए प्रोफेशनल टेनिस से अलग हो जाएंगे।

फेडरर का बेमिसाल करियर

इंजरी और सर्जरी के लंबे सिलसिले के कारण फेडरर पिछले एक साल से ज्यादा लंबे वक्त से कंपिटिटिव टेनिस से दूर हैं। हालांकि इस साल हुए विंबलडन में उनके शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी पर फिटनेस से जुड़ी दिक्कतों के कारण वे दूर ही रहे। टेनिस कोर्ट से अंतिम बार विदा होते हुए फेडरर जब अपनी उपलब्धियों पर पलटकर देखेंगे तो यकीन मानिए उनका सिर बेहद ऊंचा होगा। उन्होंने अपने करियर में कुल 8 विंबलडन टाइटल जीते, 6 ऑस्ट्रेलिन ओपन खिताब को अपने नाम किया, 5 यूएस ओपन टाइटल पर कब्जा जमाया और इकलौता फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन  2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
फ्रेंच ओपन 2009
विंबलडन 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017
यूएस ओपन 2004, 2005, 2006, 2007, 2008

समकालीन खिलाड़ियों में फेडरर का स्थान

फेडरर अपने बेसलाइन गेम और कोर्ट पर अपने क्लासिक शॉट के लिए काफी मशहूर रहे। स्विस स्टार का अपने बैकहैंड और फोरहैंड पर बराबर अधिकार था जो उन्हें ओपन एरा के तमाम दूसरे महान खिलाड़ियों के मुकाबले एक अलग लीग का हिस्सा बनाता है, जहां वे शायद अकेले खड़े हैं। फेडरर पहली बार 2001 में चर्चा में आए जब उन्होंने विंबलडन में पीट सम्प्रास को हराया। दो साल बाद उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना पहला टाइटल जीता। उन्होंने विंबलडन में लगातार 5 टाइटल जीते। और गुजरते वक्त के साथ वे पीट सम्प्रास और रॉय इमरसन से आगे निकल गए।

आज के वक्त में सिर्फ राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने मेंस टेनिस में फेडरर से ज्यादा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। नडाल ने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं जबकि जोकोविच के पास एक कम कुल 21 खिताब हैं। 2022 की शुरुआत तक नडाल, जोकोविच और फेडरर की तिकड़ी में सबके पास 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल थे। फेडरर ने अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टाइटल 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता जबकि उनका अंतिम विंबलडन खिताब 2017 में आया।  

 

ओपन एरा मेंस टेनिस में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम टाइटल

खिलाड़ी  टाइटल की संख्या
राफेल नडाल  22
नोवाक जोकोविच 21
रोजर फेडरर 20
पीट संप्रास  12
ब्योन बोर्ग  11

ग्रैंड स्लैम के अलावा, उन्होंने 2008 बिजिंग ओलंपिक्स में मेंस डबल्स में स्टैन वावरिंका के साथ गोल्ड मेडल भी जीता। उन्हें 2012 लंदन ओलंपिक्स के मेंस सिंगल्स फाइनल में एंडी मरे के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने करियर में साल के अंत मे होने वाले एटीपी टूर फाइनल्स खिताब भी अपने नाम किया।