राफेल नडाल चोट लगने के बाद फ्रेंच ओपन 2023 से हट गए हैं। स्टार टेनिस खिलाड़ी ने 2005 में डेब्यू के बाद फ्रेंच ओपन में खिताब जीतने के बाद कभी भी फ्रेंच ओपन नहीं गंवाया। रिकॉर्ड 14 बार उन्होंने इस खिताब को जीता है (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020, 2022)। लेकिन इस साल अपनी इंजरी के कारण वह फ्रेंच ओपन नहीं खेल सकेंगे।
इंजरी पर क्या बोले नडाल
नडाल ने खुद इसे लेकर अपडेट देते हुए कहा कि "मैं रोलैंड-गैरोस में नहीं रहूंगा और मेरा आने वाले दो से चार महीनों में खेलना जारी रखने का इरादा नहीं है। मुझे अपने खेल करियर पर पूर्ण विराम लगाने की जरूरत है। मैं अपने शरीर को फिर से बनाने जा रहा हूं और जब मुझे लगेगा की मैं रेडी हूं, मैं फिर से शुरू करूंगा।" नडाल के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि वह जल्द रिटायरमेंट भी ले सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भी एक बड़ी बात कह दी है।
नडाल ने संन्यास पर कही ये बात
राफेल नडाल ने कहा कि "अगला साल संभवत: टेनिस खेलने के लिए मेरा आखिरी साल होगा, यह मेरा विचार है। यह कोपा डेविस खेलने और 2024 की तैयारी करने का उद्देश्य हो सकता है।" रोलैंड-गैरोस, पेरिस में क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 28 मई को अपने मुख्य ड्रा खेलों के साथ शुरू होगा। नडाल को 18 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर की हार के दौरान अपने बाएं कूल्हे के फ्लेक्सर में चोट लगी थी। इंजरी से जूझ रहे 36 वर्षीय नडाल ने मार्च में मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह वहां खेलने में सक्षम नहीं थे, फिर बाद में टूर्नामेंट से वह बाहर हो गए। नडाल ने अपने नौ में से सात मैच गंवाए हैं।