A
Hindi News खेल अन्य खेल पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की प्लेयर को दी मात

पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की प्लेयर को दी मात

भारत की स्टार बैडमिंटन महिला प्लेयर पीवी सिंधु अपने करियर में तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। सिंधु की फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी से भिड़ंत हुई थी।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 में जीता गोल्ड मेडल।

लखनऊ में चल रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबले में भी एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। सिंधु ने एक दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में चीन की प्लेयर लुओ यू वू के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज करने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। सिंधु ने तीसरी बार अपने करियर में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के टाइटल को अपने नाम किया है।

सिंधु ने दोनों सेट में नहीं दिया चीन की प्लेयर को वापसी का मौका

पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले के पहले सेट से ही चीन की प्लेयर लुओ यू वू पर अपना दबाव बनाकर रखा जिसमें उन्होंने इसे 21-14 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी सिंधु ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए उसे 21-16 से जीता। सिंधु का इस पूरे मैच के दौरान पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने एकबार भी चीन की प्लेयर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सिंधु के लिए साल 2024 में ये पहला कोई खिताब है वहीं उन्होंने साल 2022 में जुलाई में हुए सिंगापुर ओपन में आखिरी बार कोई टाइटल अपने नाम किया था, जिसके बाद से चले आ रहे सूखे को वह अब खत्म करने में कामयाब हुई।

इस साल दूसरी बार बनाई थी किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह

भारत के लिए ओलंपिक में 2 बार मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा जिसमें वह सिर्फ 2 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब सकी हैं। पेरिस ओलंपिक में भी सिंधु उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी थी और राउंड 16 से बाहर हो गई थी। इसके अलावा वह मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में तो जगह बनाने में सफल हुईं थी लेकिन यहां उन्हें चीन की प्लेयर से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

Pink Ball से इस भारतीय गेंदबाज ने बरपाया कहर, पीएम इलेवन के खिलाफ झटके 4 विकेट

मोहम्मद रिजवान नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, पाकिस्तान ने किया Playing 11 का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह