A
Hindi News खेल अन्य खेल पीवी सिंधु की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, जानिए किसके साथ लिए फेरे

पीवी सिंधु की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, जानिए किसके साथ लिए फेरे

PV Sindhu: भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली है। अब उनकी शादी की तस्वीर सामने आई है।

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर- India TV Hindi Image Source : TWITTER बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में शादी की है, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। अब सिंधु की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। सिंधु बैडमिंटन में भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर हैं।  

सामने आई पहली तस्वीर

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

पीवी सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं। फिर उन्होंने लय में वापस की और हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता और लंबे समय बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस खिताब से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह आगे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 

विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। 

यह भी पढ़ें: 

Year Ender 2024: ओलंपिक मेडल जीतकर भारतीय हॉकी टीम ने रचा था इतिहास, बाद में इस दिग्गज ने ली विदा

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले, ये रहा समीकरण