A
Hindi News खेल अन्य खेल पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह

पी वी सिंधू और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह

दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिशेले लि को 36 मिनट में 21.10, 21.19 से हराया। वहीं प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को 21.16, 21.16 ये मात दी।   

PV Sindhu, HS Prannoy, semi-finals, Swiss Open badminton - India TV Hindi Image Source : GETTY PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और एच एस प्रणय अपने अपने मुकाबले में सीधे गेम में जीत दर्ज करके स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिशेले लि को 36 मिनट में 21.10, 21.19 से हराया। वहीं प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को 21.16, 21.16 ये मात दी। 

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू का सामना अब थाईलैंड की सुपानिदा केतेथोंग से होगा। दूसरी ओर प्रणय का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को 21.17, 21.14 से मात दी। सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को पहले ही गेम में करारी शिकस्त दी। स्कोर 3.3 से बराबर होने पर उसने दो बार लगातार सात अंक बनाये। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: सीएसके और केकेआर के बीच है पहली भिड़ंत, 10 टीम के साथ जोरदार वापसी के लिए मंच तैयार

वह पहले गेम में 10.3 से आगे थी और फिर 17.4 से बढत बना ली। दूसरा गेम करीबी था। सिंधू पीछे चल रही थी लेकिन जल्दी ही वापसी करके स्कोर 4.4 किया। वह 7.4 से आगे थी लेकिन कनाडा की खिलाड़ी ने अंतर एक अंक का कर दिया। सिंधू ने वापसी करके 14.9 की बढत बनाई लेकिन लि ने स्कोर 16.16 कर लिया। 

सिंधू ने बराबरी से मुकाबला करते हुए आखिर में 21.19 से जीत दर्ज की। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को मलेशिया की विवियन हू और चियू सियेन किम ने हरा दिया।