पाकिस्तान सुपर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन मुल्तान सुल्तान की टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान और राइली रूसो के नाबाद अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसके जवाब में लाहौर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी।
हालांकि लाहौर के पास एक मौका और कि वह फाइनल में अपनी जगह बना सके। लाहौर अब शुक्रवार को पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबले में विजेता टीम से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें- IND v SL, 1st T20I: श्रीलंका के खिलाफ सभी विकल्पों को आजमाने पर होगी टीम इंडिया की नजरें
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने 50 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रिजवान ने रूसो के साथ मिलकर दमदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रिजवान ने 51 गेंद में 53 रन बनाए जबकि रूसो ने 42 गेंद में 65 रन बनाए।
लाहौर की तरफ से मोहम्मद हफीज और समित पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा को हराकर पटना पाइरेट्स फाइनल में, दबंग दिल्ली से होगी टक्कर
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 45 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें चार छक्के और 2 चौके लगाए। इसके अलावा कमरान गुलाम ने 17 गेंद में 20 रन बनाए। वहीं हैरी ब्रुक ने 13 और समित पटेल ने 11 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं सका।
मुल्तान की तरफ से शहनवाज धानी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। शहनवाज के अलावा डेविड विली ने 2 विकेट लिए रुमान रीस और खुश्दिल शाह ने एक-एक विकेट लिए।