PM Modi Congratulates Sindhu: स्टार इंडियन शटलर पीवी सिंधु ने बिल्कुल सही वक्त पर फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले शानदार लय हासिल कर ली। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चीन की एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी।
सिंधु को आगामी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बर्मिंघम, इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपनी शानदार लय को जारी रखने की उम्मीद जताई। सिंधु ने जीत के बाद कहा, ‘‘ पिछले कुछ टूर्नामेंटों में कड़े मुकाबले हुए थे और मेरे लिए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हारना थोड़ा परेशान करने वाला था। हालांकि हर मैच अहम होता है और आखिरकार मैं इस बाधा को पार कर जीत दर्ज करने में सफल रही। मुझे उम्मीद है कि बाकी टूर्नामेंटों के लिए भी यही लय जारी रहेगी और मैं आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करूंगी।’’
जीत का जश्न मनाने का समय नहीं
बेशक ये जीत काफी बड़ी है। उन्होंने 2022 में पहली सुपर 500 सीरीज को अपने नाम किया लेकिन उनके पास इस जीत का जश्न मनाने का लिए ज्यादा समय नहीं है। उनकी नजर अब 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास इस बीच सिर्फ एक सप्ताह का समय है और फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए रवाना होना है। शायद मैं एक दिन निकाल कर परिवार के साथ समय बिता सकूं।’
अब कॉमनवेल्थ गेम्स पर सिंधु की निगाहें
सिंधु का मौजूदा सीजन में यह तीसरा खिताब है और अब उनका पूरा ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर है, जहां सिंगल्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज के अलावा टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वह इस बार सिंगल्स में गोल्ड मेडल की दावेदारों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पहले टीम इवेंट में भाग लेना है। इसमें शत प्रतिशत देना होगा। हमें इसमें एक टीम के तौर पर खेलना होगा और फिर इंडिविजुअल इवेंट भी है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी, यह आसान नहीं होगा क्योंकि वहां कुछ अच्छे खिलाड़ी होंगे। लेकिन हम अधिक से अधिक पदक की उम्मीद कर रहे हैं।’’
पीएम मोदी ने दी सिंधु को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के लिए सिंधू को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है और उनकी जीत आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का परिचय दिया और सफलता हासिल की। यह देश के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है और आगामी खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगा।’’