प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का बुधवार को शानदार आगाज हो गया। शुरुआती मुकाबले में अभिषेक सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुम्बा ने बुधवार को बेंगलुरू बुल्स को 46–30 से हरा दिया। यू मुम्बा के रेडर अभिषेक ने मैच में कुल 19 प्वाइंट्स हासिल किए। साथ ही अभिषेक ने दूसरे सीजन की चैंपियन टीम के डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया। बेंगलुरू बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने 13 और पवन सहरावत ने 12 अंक हासिल किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में तेलगू टाइटंस ने शानदार वापसी करते हुए तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच को ड्रॉ पर रोका। दोनों टीमों के बीच खेला गया बेहद ही रोमांचक मुकाबला 40-40 से बराबरी पर खत्म हुआ। तेलुगु टाइटंस ने मैच में सबसे ज्यादा 22 रेड अंक हासिल किया। जबकि को तमिल थलाईवाज ने 20 रेड अंक मिले। हालांकि तमिल थलाईवाज ने 14 टैकल अंक हासिल किया, जबकि तेलुगु को 13 टैकल अंक मिले। तमिल थलाइवाज के लिए मंजीत ने सबसे ज्यादा 12 अंक हासिल किया। वहीं सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु के लिए सबसे ज्यादा 11 अंक बनाए।
दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा की टीम को 38-33 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
बंगाल के लिए मोहम्मद नबीबक्श ने सबसे ज्यादा 11 अंक बनाए। नबीबक्श ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यूपी योद्धा को अपने स्टार प्लेयर परदीप नरवाल से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया। परदीप नरवाल ने 16 रेड में महज 8 अंक ही हासिल कर पाए।