A
Hindi News खेल अन्य खेल PKL 2024 Final: हरियाणा और पुणे के बीच फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

PKL 2024 Final: हरियाणा और पुणे के बीच फाइनल, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

PKL 2024 Final: पुनेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पीकेएल के 10वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से जुड़ी सभी जानकरियां यहां दी गई है।

Haryana Steelers vs Puneri Paltan- India TV Hindi Image Source : PTI Haryana Steelers vs Puneri Paltan

PKL 2024 Final Match: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के फाइनल में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा। पुणेरी पल्टन ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को 37-21 स्कोर से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाई। पिछले सीजन में वे मुंबई में जयपुर पिंक पैंथर्स से हार गए थे। इस सीजन में खेले गए 23 मैचों में पुणे पल्टन ने 18 गेम जीते हैं। दूसरी ओर, हरियाणा स्टीलर्स ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन जयपुर को 31-27 के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमें अपना पहला पीकेएल खिताब जीतने का लक्ष्य रखेंगी। पीकेएल 2024 में, स्टीलर्स ने 24 मैच खेले हैं और उन्होंने 15 जीते हैं, 8 हारे हैं और एक टाई खेला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फाइनल मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

PKL 2024 फाइनल कब खेला जाएगा

पुनेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच PKL 10 फाइनल मैच 1 मार्च यानी की आज खेला जाएगा। 

PKL 10 फाइनल मैच कहां खेला जाएगा

पुनेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच PKL 10 फाइनल मैच हैदराबाद के गाचीबोवली में जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा फाइनल मैच

पुनेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच PKL 10 फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे शुरू होगा

पुनेरी पल्टन बनाम हरियाणा स्टीलर्स हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 14, पुनेरी पलटन द्वारा जीते गए: 8, हरियाणा स्टीलर्स द्वारा जीते गए: 5, टाई: 1 

PKL 2024 फाइनल लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें

पुनेरी पल्टन बनाम हरियाणा स्टीलर्स PKL 2024 फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले को देख सकते हैं।

PKL 2024 फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग कैसे की जा सकती है

पुनेरी पल्टन बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच PKL 2024 फाइनल को डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

पुणेरी पलटन टीम: अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेजा शादलूई चियान्नेह, वाहिद रेजाइमर, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप।

हरियाणा स्टीलर्स टीम:  चंद्रन रंजीत, के प्रपंजन, सिद्दार्थ देसाई, विनय, तेजस पाटिल, शिवम पटारे, विशाल टेट, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, रवींद्र चौहान, मोहित नंदल, मोनू हुडा, नवीन कुंडू। हर्ष, सनी सहरावत, मोहित, हिमांशु चौधरी, आशीष।

यह भी पढ़ें

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने खेली ऐतिहासिक पारी, 10वें विकेट के लिए जोड़ डाले इतने रन

रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ने का मौका