A
Hindi News खेल अन्य खेल Paris Paralympics 2024: भारत के हाथ लगा चौथा मेडल, पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर पर लगाया निशाना

Paris Paralympics 2024: भारत के हाथ लगा चौथा मेडल, पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर पर लगाया निशाना

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट ने एक ही दिन में 4 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने भारत के खाते में चौथा मेडल जोड़ा। उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Manish Narwal- India TV Hindi Image Source : GETTY मनीष नरवाल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में मेडल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। भारत को पेरिस पैरालंपिक अपना चौथा मेडल मिल गया है। भारत के पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। मनीष पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल इवेंट में पहले स्थान पर रहे। इससे पहले मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस तरह अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले चुनिंदा भारतीय पैरा एथलीट के क्लब में शुमार हो गए हैं। मनीष का 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल मिक्स्ड P4 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में आया था।

साउथ कोरिया ने जीता गोल्ड मेडल

22 साल के मनीष नरवाल काफी समय तक बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन लगातार खराब स्कोर के कारण वह पिछड़ गए और अनुभवी साउथ कोरियाई निशानेबाज जो जोंगडू ने बढ़त हासिल बना ली। नरवाल 234.9 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि जोंगडू ने 237.4 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

पेरिस पैरालंपिक में दूसरे दिन भारत 4 मेडल अपने नाम कर चुका है। अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत 4 मेडल (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) की बदौलत 9वें पायदान पर पहुंच गया है। 

क्वालीफिकेशन राउंड में मिला 5वां स्थान 

फरीदाबाद के रहने वाले नरवाल क्वालीफिकेशन राउंड में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे। वहीं, भारत के रूद्रांक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर के साथ नौवे पायदान पर रहे। बता दें, पैरालंपिक की पिस्टल SH1 कैटेगिरी में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जो बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगाते हैं।

(Inputs- PTI)