A
Hindi News खेल अन्य खेल Paris Paralympics 2024 के तीसरे दिन भारत का रहेगा ये पूरा शेड्यूल, शीतल देवी और सरिता पर रहेंगी सभी की नजरें

Paris Paralympics 2024 के तीसरे दिन भारत का रहेगा ये पूरा शेड्यूल, शीतल देवी और सरिता पर रहेंगी सभी की नजरें

Paris Paralympics 2024: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स का दूसरा दिन भारत के लिए काफी शानदार रहा जिसमें मेडल टैली में खाता खुलने के साथ एक गोल्ड मेडल सहित कुल 4 पदक जीतने में कामयाबी मिली। वहीं तीसरे दिन भी पदकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

Sheetal Devi- India TV Hindi Image Source : PTI पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का तीसरे दिन रहेगा ये पूरा शेड्यूल।

Paris Paralympics 2024 Day 3 India Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स के पहले दिन तो भारत का मेडल टैली में खाता नहीं खुल सका था लेकिन दूसरे दिन एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल हुई। इसी के साथ अब दूसरे दिन के बाद भारत के खाते में कुल 4 मेडल जुड़ चुके हैं। वहीं तीसरे दिन भी पदकों की संख्या में इजाफा की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें आर्चरी में स्टार भारतीय पैरा एथलीट शीतल देवी महिलाओं के व्यक्तिगत नॉकआउट कंपाउंड इवेंट में एक्शन में दिखाई देंगी। शीतल ने रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर खत्म किया था।

सरिता से भी रहेगी पदक की उम्मीद

शीतल देवी के अलावा आर्चरी के व्यक्तिगत महिला नॉकआउट में सरिता भी एक्शन में दिखाई देंगी और यदि दोनों ही शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होती हैं तो पदक जीतने में भी कामयाब होंगी। इसके अलावा जैवलिन थ्रो के F57 इवेंट के फाइनल में प्रवीन कुमार एक्शन में होंगे। वहीं पैरा बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में तरुण का सामना फ्रांस के पैरा एथलीट से होगा।

यहां देखिए पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के तीसरे दिन का शेड्यूल:

  • पैरा बैडमिंटन - महिला सिंगल्स SL3 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में मंदीप कौर बनाम सेलिन ऑरेली विनोट। (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे)
  • पैरा शूटिंग - R1 पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में स्वरूप महावीर उनहालकर। (भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे)
  • पैरा बैडमिंटन - पुरुष सिंगल्स SL3 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में नितेश कुमार बनाम बन्सन मोंगखोन। (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:20 बजे)
  • पैरा साइकिलिंग - महिला C1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल क्वालीफाइंग इवेंट में ज्योति गडेरिया। (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे)
  • पैरा साइकिलिंग - पुरुष C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल क्वालीफाइंग इवेंट में अरशद शेख। (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:49 बजे)
  • पैरा बैडमिंटन - पुरुष सिंगल्स SL3 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में मनोज सरकार बनाम यांग जियानयुआन। (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे)
  • पैरा बैडमिंटन - पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में सुकांत कदम बनाम थाईलैंड के सिरीपोंग टीमारोम। (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:40 बजे)
  • पैरा साइकिलिंग - PR3 मिक्स्ड डबल्स स्कल्स रेपेचेज में अनीता और नारायण कोंगनापल्ले। (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:40 बजे)
  • पैरा बैडमिंटन - पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में तरुण बनाम फ्रांस के लुकास माजुर। (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:20 बजे)
  • पैरा शूटिंग - P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में रुबीना फ्रांसिस। (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
  • पैरा शूटिंग - R1 पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 फाइनल में स्वरूप महावीर उन्हालकर (क्वालिफिकेशन करने के बाद)। (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे)
  • पैरा बैडमिंटन - महिला सिंगल्स SU5 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में मनीषा रामदास बनाम चीन की यांग किउ जिया। (भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे)
  • पैरा साइक्लिंग ट्रैक - महिला C1-3 500 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल में ज्योति गडेरिया (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार शाम 5:05 बजे)
  • पैरा साइक्लिंग ट्रैक - पुरुष C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल में अरशद शेख (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार शाम 5:32 बजे)
  • पैरा शूटिंग - P2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल में रुबीना फ्रांसिस (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार शाम 6:15 बजे)
  • पैरा आर्चरी - महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन में सरिता बनाम इटली की एलोनोरा सार्टी (1/8 एलिमिनेशन)। (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे)
  • पैरा आर्चरी - शीतल देवी बनाम चीन की मारियाना जुनिगा, महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (1/8 एलिमिनेशन)। (भारतीय समयानुसार रात 8:59 बजे) 
  • पैरा आर्चरी - सरिता और शीतल देवी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल में (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार रात 9:16 बजे)
  • पैरा आर्चरी - सरिता और शीतल देवी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार रात 10:24 बजे)
  • पैरा एथलेटिक्स (मेडल इवेंट) - प्रवीन कुमार पुरुष जैवलिन थ्रो F57 फाइनल इवेंट। (भारतीय समयानुसार रात 10:38 बजे)
  • पैरा आर्चरी (मेडल इवेंट) - सरिता और शीतल देवी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन मेडल राउंड में (क्वालिफिकेशन करने पर)। (भारतीय समयानुसार रात 11:13 बजे)

ये भी पढ़ें

CPL 2024: पाकिस्तानी गेंदबाज की फिर बजी बैंड, आखिरी ओवर में टीम को हरवा दिया मैच

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बुमराह और शमी नहीं, इस तेज गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक