Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 के अब 4 दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच मेडल टैली में देशों के बीच गजब का घमासान मचा हुआ है। खिलाड़ी अपने अपने खेल में जीतकर अपने देश को आगे ले जाना चाहते हैं। खास तौर पर टॉप 3 में तगड़ी लड़ाई देखने के लिए मिल रही है। भारत ने अब तक दो मेडल अपने नाम किए हैं, लेकिन इसके बाद भी मेडल टैली में काफी नीचे नजर आ रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में अगर कुछ और मेडल आए तो आगे जाने की संभावना भी दिख रही है।
जापान इस वक्त मेडल टैली में सबसे आगे
पेरिस ओलंपिक में चार दिन बाद मेडल टैली की बात की जाए तो जापान की टीम टॉप पर पहुंच गई है। जापान ने अब तक कुल 13 मेडल अपने नाम किए हैं। इसमें 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इतने गोल्ड मेडल अभी तक किसी भी दूसरे देश ने नहीं जीते हैं। बात अगर दूसरे नंबर की करें तो चीन यहां पर काबिज है। चीन ने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यानी उसके पास कुल मिलाकर 14 मेडल अब तक आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने अब तक 11 मेडल जीते हैं। इसमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल है।
फ्रांस और अमेरिका का ये है हाल
मेजबान देश फ्रांस अब नीचे आ गया है। वहीं अमेरिका की हालत भी कुछ पतली हुई है। हालांकि नंबर चार पर फ्रांस ही है। उसने अब तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसके पास कुल 18 मेडल हैं। कोरिया ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। बात अमेरिका की करें तो उसके पास सबसे ज्यादा 26 मेडल हैं, लेकिन गोल्ड कम हैं, इसलिए उसे इस वक्त छठे नंबर से ही संतोष करना पड़ रहा है। अमेरिका ने 4 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ही ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इससे उसके पास 26 मेडल हो गए हैं।
भारत इस वक्त मेडल टैली में 33 वें नंबर पर
अब बात करते हैं भारत की भारत ने अब तक दो मेडल जीते हैं, लेकिन दोनों के दोनों ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत इस वक्त मेडल टैली में 33वें स्थान पर है। इस बीच कुछ मौके आए, जहां भारत मेडल अपने नाम कर सकता था, लेकिन आखिरी मौके पर खिलाड़ी चूक गए। हालांकि अभी चार ही दिन हुए हैं और काफी वक्त बचा है। भारतीय एथलीट अपने अपने मुकाबले जीतकर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही भारत कुछ और मेडल जीतकर अपने स्थिति मेडल टैली में और भी मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें
Olympics 2024 Day 5 Live:
मेरे लिए ये मेडल जीतना काफी मायने रखता है, दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के बाद जानें मनु भाकर ने क्या कहा