सेमीफाइनल में जीतते ही लक्ष्य सेन करेंगे मेडल पक्का, पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन का भारत का पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मुक्केबाजी और बैडमिंटन में दो मेडल पक्के होने की उम्मीद है। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे।
Paris Olympics 2024 India Day 9 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अभी तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और तीनों ही पदक शूटिंग से आए हैं। पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत के दो मेडल पक्के होने की उम्मीद है। भारत को बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से मेडल की बड़ी उम्मीदें हैं। वहीं भारतीय हॉकी टीम भी क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ती हुई नजर आएगी। आज रविवार को कई नॉकटआउट मैच होंगे।
सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे लक्ष्य सेन
बैडमिंटन के मेंग सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने मौजूदा ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला विक्टर एक्सेलसेन से खेलेंगे। अगर वह ये मैच जीत जाते हैं, तो वह बैडमिंटन में भारत के लिए पदक पक्का कर देंगे। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल पहुंचने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये करिश्मा कोई भी नहीं कर पाया था। वहीं मुक्केबाजी में टोक्यो ओलंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडल विनर लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से खेलेंगी। भारत को इन दोनों ही प्लेयर्स से पदक की उम्मीदें हैं।
भारतीय हॉकी टीम का होगा मैच
भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया था। भारत ने ओलंपिक में 52 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया है। इसी वजह से भारतीय हॉकी टीम के हौसले बुलंद हैं। अब क्वार्टर फाइनल में टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी। भारतीय हॉकी टीम ने अभी तक ओलंपिक में कुल 8 गोल्ड मेडल जीते हैं।
भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 9वें दिन का शेड्यूल:
12:30 PM: शूटिंग - पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला।
01:00 PM: शूटिंग - महिला स्कीट क्वालीफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और रायजा विल्सन और उसके बाद फाइनल (07:00 PM)।
01:30 PM: हॉकी - पुरुष क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन।
01:35 PM: एथलेटिक्स - पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 में।
02:30 PM: एथलेटिक्स - जेसविन एल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में।
03:02 PM: बॉक्सिंग - महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की ली कियान।
03:30 PM: बैडमिंटन - पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन।
03:35 PM: नौकायन - पुरुषों की डोंगी दौड़ 7 और 8 में विष्णु सरवनन।
06:05 PM: नौकायन - महिलाओं की डोंगी दौड़ 7 और 8 में नेथरा कुमानन।
यह भी पढ़ें
IND vs SL: दूसरे वनडे से पहले लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए हुआ बाहर
IND vs SL: क्या दूसरे वनडे में बारिश डालेगी खलल? जानें कैसी होगी इस मैच की पिच