A
Hindi News खेल अन्य खेल BWF World Tour से बाहर हुईं पीवी सिंधु, चोट बनी हुई है मुसीबत

BWF World Tour से बाहर हुईं पीवी सिंधु, चोट बनी हुई है मुसीबत

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पिछले कुछ महीनों से अपनी चोट से काफी परेशान हैं।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पीवी सिंधु

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पिछले कुछ महीनों से अपनी चोट से काफी परेशान हैं। सिंधु अपनी चोट के चलते पिछले कई बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर रही हैं और ये सिलसिला अभी भी चलता ही आ रहा है। दो बार की ओलंपिक चैंपियन सिंधु एक और बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बता दें कि ये टूर्नामेंट इस साल का आखिरी बड़ा बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जिसमें दुनियाभर के स्टार शटलर्स खेलने आते हैं।

सिंधु को तगड़ा झटका

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु सत्र की अंतिम बैडमिंटन प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से हट गई हैं क्योंकि वह बाएं टखने की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उभरी हैं। इस प्रतियोगिता में 2018 की चैंपियन सिंधु अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान चोटिल हो गई थी। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

सिंधु के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘उसके डॉक्टर ने उसे कुछ और दिन तक आराम करने के लिए कहा है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। उसने तमाम पहलुओं पर विचार किया। ग्वांगझू में कई तरह के प्रतिबंध हैं और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने दो सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया था और जनवरी तो वह पूरी तरह फिट हो जाएगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत कराया।’’

सिंधु के हटने का मतलब है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व केवल एचएस प्रणय करेंगे।