नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव और शानदार फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कराज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया। फ्रेंच ओपन में इस बार राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जोकोविच का खेलना पक्का लग रहा है।
नोवाक जोकोविच ने जीता मैच
नोवाक जोकोविच विश्व रैंकिंग में टॉप पर काबिज अल्काराज को उन्होंने 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया। वह रिकॉर्ड 23वें गैंडस्लैम खिताब से एक शॉट पीछे है। अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद उन पर थकान हावी हो गई और वह मैच हार गए। जोकोविच अपना 45वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे थे। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। मैच में उन्हें कोई ज्यादा परेशानी नहीं आई।
जीत के बाद नोवाक ने कही ये बात
कार्लोस अल्काराज ने थकान और मांसपेशियों की खिंचाव से निपटने के लिए ब्रेक का सहारा लिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जोकोविच ने मैच जीतने के बाद कहा कि मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं। उनके लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद है वह इससे जल्दी उबर जाएंगे।