A
Hindi News खेल अन्य खेल National Games 2023 के 15वें दिन सर्विसेज का धमाल, 10 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

National Games 2023 के 15वें दिन सर्विसेज का धमाल, 10 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

National Games 2023: नेशनल गेम्स 2023 के 15वें दिन के बाद भी मेडल टैली में महाराष्ट्र की टीम सबसे आगे चल रही है। महाराष्ट्र ने अभी तक 75 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं सर्विसेज ने 10 गोल्ड मेडल जीतकर मेडल टैली में शीर्ष के अंतर को काफी हद तक कम कर दिया है

National Games 2023- India TV Hindi Image Source : TWITTER/INDIANFOOTBALL नेशनल गेम्स 2023

National Games 2023: सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार 8 नवंबर को गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड जीते। सर्विसेज एथलीटों ने 15वें दिन फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी और मुक्केबाजी स्पर्धाओं में गोल्ड जीतकर सुर्खियां बटोरीं। टूर्नामेंट के आखिरी दिन से पहले सर्विसेज ने महाराष्ट्र पर दबाव बनाया है। हालांकि महाराष्ट्र मेडल टैली में अभी भी सबसे आगे चल रही है। 

सर्विसेज का धमाकेदार खेल

10 गोल्ड मेडल के साथ मौजूदा चैंपियन सर्विसेज की टीम  मेडल टैली में महाराष्ट्र के पास पहुंच गई है। सर्विसेज अब महाराष्ट्र से केवल 11 गोल्ड मेडल पीछे हैं और तीसरे स्थान पर मौजूद हरियाणा पर भी 8 गोल्ड मेडल की मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें बहुप्रतीक्षित फुटबॉल फाइनल में सर्विसेज पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल मैच में मणिपुर को 3-1 से हराया, जबकि महिलाओं की स्पर्धा में केरल ने पंजाब को पेनल्टी पर हराया।

महाराष्ट्र का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन 

महाराष्ट्र 75 गोल्ड मेडल और रिकॉर्ड तोड़ 220 मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर बना हुआ है। उन्होंने पुरुष और महिला खो-खो स्पर्धाओं में दोनों फाइनल में प्रभावी परिणामों के साथ ओडिशा को हराकर दो गोल्ड मेडल के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी। इसके अलावा महाराष्ट्र के खाते में 67 सिल्वर और 78 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं। 

कबड्डी फाइनल में कौन जीता? 

पुरुष कबड्डी फाइनल में सर्विसेज ने हरियाणा को 34-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, महिलाओं के फाइनल में भी हरियाणा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा और हिमाचल प्रदेश ने 32-23 से मैच अपने नाम किया। सर्विसेज ने 15वें दिन नौकायन स्पर्धाओं में भी दो गोल्ड जीते।

स्टैंडिंग टीमें  गोल्ड  सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
1 महाराष्ट्र 75 67 78 220
2 सर्विसेज 64 26 33 123
3 हरयाणा 58 51 67 176
4 मध्य प्रदेश 35 34 38 107
5 कर्नाटक 30 31 35 96
6 मणिपुर 30 22 29 81
7 दिल्ली 28 24 65 117
8 केरल 28 21 26 75
9 गोवा 27 27 37 91
10 तमिलनाडु 19 24 32 75