बॉक्सिंग की दुनिया में माइक टायसन एक ऐसा नाम है जिसको हर कोई पहचानता है, जो लगभग 19 साल के बाद एक बार फिर से रिंग में वापसी करने जा रहे हैं। उनका सामना 27 साल के युवा बॉक्सर जेक पॉल से होगा जो अब तक अपने बॉक्सिंग के करियर में सिर्फ एक ही मुकाबला हारे हैं। ऐसे में दोनों के बीच होने वाला ये महामुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है जिसमें फैंस की नजरें रहेंगी। दोनों ही बॉक्सिंग खिलाड़ियों को इस मैच के लिए काफी मोटी रकम भी मिल रही है जिसे सुन फैंस भी हैरान रह सकते हैं।
माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट में रहेंगे ये नियम
इस बॉक्सिंग मैच को लेकर बात की जाए तो माइक टायसन और जेक पॉल के बीच फाइट कुल 8 राउंड तक चलेगी जिसमें हर राउंड 2-2 मिनट का होगा। वहीं दोनों ही बॉक्सिंग प्लेयर्स का वजन 113 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। माइक टायसन जहां 58 साल की उम्र में ये बॉक्सिंग मुकाबला खेलने उतर रहे हैं तो वहीं जेक पॉल उनकी उम्र से आधे सिर्फ 27 साल के हैं और ऐसे में टायसन के लिए आसान नहीं होगा जेक पॉल का सामना करना। माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 58 फाइट खेली हैं जिसमें से उन्होंने 50 में जीत दर्ज की है तो वहीं जेक पॉल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 11 फाइट में से 10 में जीत हासिल की है।
भारत में कब और कहां कितने बजे होगा मैच का सीधा प्रसारण
माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाला ये मुकाबला अमेरिका के टेक्सस के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत में इस महामुकाबले का टीवी में किसी नेटवर्क पर प्रसारण नहीं होगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जरूर की जाएगी। ये फाइट भारतीय समयानुसार 16 नवंबर की सुबह 6:30 पर शुरू होगी जिसमें इसको भारत में ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा जिसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन लेना होगा क्योंकि ये मुकाबला फ्री में देखने के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
BGT से पहले भारतीय खेमे में टेंशन! 2 बार बल्लेबाजी करने के बाद भी कोहली बना पाए सिर्फ इतने रन
सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज कर चुका है रिटायरमेंट का ऐलान, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नहीं होगा आसान