A
Hindi News खेल अन्य खेल मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। 

<p>मेदवेदेव की अगुवाई...- India TV Hindi Image Source : JUAN NAHARRO GIMENEZ/GETTY IMAGES मेदवेदेव की अगुवाई में रूस ने 15 साल बाद जीता डेविस कप

मैड्रिड। दानिल मेदवेदेव के एक और शानदार प्रदर्शन से रूस ने 15 साल बाद डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता। मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7), 6-2 से हराकर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की अजेय बढ़त दिलायी। यह रूस का 2006 के बाद पहला डेविस कप खिताब है।

मेदवेदेव ने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है लेकिन मैं खुद से ज्यादा टीम के लिये खुश हूं। हमारी शानदार टीम है और माहौल बहुत अच्छा है।’’ यह लगातार पांचवां मैच है जबकि विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव की डेविस कप में जीत दर्ज की। उन्होंने तीन महीने पहले नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता था।

आंद्रे रूबलेव ने इससे पहले बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) हराकर रूस को मैड्रिड एरेना में शुरुआती बढ़त दिलायी थी। रूस ने 2002 में भी डेविस कप खिताब जीता था। क्रोएशिया भी अपने तीसरे खिताब की तलाश में था। उसने 2005 और 2018 में खिताब जीता था।