A
Hindi News खेल अन्य खेल Malaysia Open 750: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, प्रणय के लिए अच्छा नहीं रहा दिन

Malaysia Open 750: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, प्रणय के लिए अच्छा नहीं रहा दिन

Malaysia Open 750: मलेशिया ओपन में भारतीय शटलरों के लिए शुक्रवार का दिन काफी मिला-जुला रहा।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty - India TV Hindi Image Source : GETTY Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

Malaysia Open 750: मलेशिया ओपन में भारतीय शटलरों के लिए शुक्रवार का दिन काफी मिला-जुला रहा। जहां सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं स्टार शटलर एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया कमाल

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चैम्पियन लियू यू चेन और यू शुआन यि को तीन गेम में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीनी टीम को 17.21, 22 .20, 21.9 से हराया।

चीन की जोड़ी से अब सामना

अब उनका सामना चीन के ही लियांग वेइ केंग और वांग चांग से होगा। इससे पहले भारत के एचएस प्रणय को तीन गेम तक चले क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 7वें नंबर के जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका से हार का सामना करना पड़ा। केरल के 30 साल के प्रणय को 84 मिनट तक मैच में 21 वर्षीय नाराओका से 16-21 21-19 10-21 से हार मिली। नाराओका इससे पहले दौर में दो लंबे मैच खेलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी से कहीं तेज और फिट दिख रहे थे। प्रणय के खिलाफ यह नाराओका की तीन भिड़ंत में तीसरी जीत है। उन्होंने पिछले साल सिंगापुर ओपन और विश्व टूर फाइनल्स में भी प्रणय को पराजित किया था।

प्रणय को छेलनी पड़ी हार

प्रणय ने कुछ तेज तर्रार विनर जमाए और शुरुआती गेम में पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन युवा प्रतिद्वंद्वी ने निर्णायक गेम में नियंत्रण बनाये रखा और भारतीय खिलाड़ी को अपनी सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। घरेलू प्रबल दावेदार दूसरे वरीय ली जि जिया को 73 मिनट और एनजी जे योंग को 72 मिनट में हराने के बाद इस मैच में खेल रहे नाराओका ने प्रणय को अंक जुटाने में काफी मशक्कत कराई। शुरुआती गेम में 7-7 की बराबरी के बाद जापानी खिलाड़ी ने ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाई और दबाव बनाए रखा। दूसरे गेम में प्रणय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को लंबी रैलियों में उलझाने का प्रयास किया। थोड़े समय के लिये यह कारगर रहा जिससे उन्होंने 13-9 से बढ़त बना ली लेकिन नाराओका ने भारतीय खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर लगातार चार अंक से बराबरी हासिल की। 

प्रणय और नाराओका 18-18 के स्कोर पर थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने सही समय पर क्रास कोर्ट स्मैश जमाये जिससे उन्हें दो अंक मिले। फिर शानदार रैली में जापानी खिलाड़ी शॉट बाहर लगा बैठा और मैच निर्णायक गेम में पहुंचा। तीसरे गेम में प्रणय को पैर में कुछ परेशानी हुई। नाराओका ने 5-3 की बढ़त के बाद रैलियों पर दबदबा बनाया और प्रणय अपनी लाइन की गलतियों से ब्रेक से पहले पांच अंक से पिछड़ गए। भारतीय खिलाड़ी की गलतियां जारी रही जिससे नाराओका 14-6 की बढ़त ले बैठे। प्रणय थके हुए लग रहे थे और फिर उन्होंने 12 मैच प्वांइट गंवा दिए और मैच जापानी खिलाड़ी ने जीत लिया।