A
Hindi News खेल अन्य खेल Malaysia Open: एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ ने हासिल की जीत, बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

Malaysia Open: एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ ने हासिल की जीत, बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

Malaysia Open 2025: एचएस प्रणय और देश की उभरती महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने साल के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। प्रणय ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा के खिलाड़ी को मात दी।

HS Prannoy- India TV Hindi Image Source : GETTY मलेशिया ओपन: एचएस प्रणय ने बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह।

Malaysia Open 2025: मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में साल का पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया ओपन की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें भारत के नंबर-2 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शानदार शुरुआत करने के साथ सिंगल मुकाबले में कनाडा के खिलाड़ी को मात देने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं देश की उभरती हुई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने भी अपने सिंगल मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करते हुए अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

छत से पानी टपकने की वजह से 2 दिनों तक चला मुकाबला

एचएस प्रणय और कनाडा के खिलाड़ी ब्रायन यांग के साथ उनका मुकाबला 7 जनवरी को शुरू हुआ था लेकिन छत पानी टपकने की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया था जिसमें कोर्ट को सुखाने की कोशिश तो की गई लेकिन मुकाबले को दूसरे दिन पूरा कराने का फैसला लिया गया, जिसको प्रणय ने तीन सेट तक चले मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया। प्रणय ने इस मैच के पहले सेट को 21-12 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेट में उन्हें हार 17-21 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद प्रणय ने तीसरे सेट में शानदार वापसी करने के साथ उसे 21-15 से जीतने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं अब उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के शि फेंग से होगा।

मालविका बंसोड़ ने मलेशिया के खिलाड़ी को दी सीधे सेटों में मात

23 साल की भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया की खिलाड़ी को सिर्फ 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 और 21-16 से मात देने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इन दोनों ही प्लेयर्स के अलावा मिक्सड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के सुंग हयून को और हाये वोन इयोम की जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात देते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सिर्फ एक भारतीय ने ही जड़ा शतक, इतने साल पहले किया कमाल

बाबर आजम ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली टॉप 30 से बाहर होने के कगार पर खड़े