A
Hindi News खेल अन्य खेल लियोनेल मेसी कोविड नेगेटिव आने के बाद लौटे पेरिस

लियोनेल मेसी कोविड नेगेटिव आने के बाद लौटे पेरिस

पीएसजी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मेसी कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे। वह पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे।"

<p>Lionel Messi Tests Negative For Covid, Back In Paris</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY Lionel Messi Tests Negative For Covid, Back In Paris

Highlights

  • मेसी पिछले हफ्ते कोविड से संक्रमित पाए गए थे
  • मेसी पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे- पीएसजी

 

अभ्यास सत्र में जाने से पहले लियोनेल मेसी ने कोविड-19 का टेस्ट कराया है। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पेरिस सेंट-जर्मेन ने बुधवार को मामले की पुष्टि की है। सात बार बैलोन डी विजेता लियोनेल मेसी में पिछले हफ्ते कोविड से संक्रमित पाए गए थे।

पीएसजी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मेसी कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे। वह पेरिस पहुंचे हैं और अगले कुछ दिनों में टीम में फिर से शामिल होंगे।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लब ने यह नहीं बताया कि अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कब खेल में वापसी करेंगे क्योंकि टीम के खिलाड़ी शीतकालीन अवकाश के बाद अपना पहला लीग मैच खेलने के लिए रविवार को ल्योन की यात्रा करेंगे।

वनडे विश्व कप के लिए हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, जेमिमा और शिखा को नहीं मिली जगह

मौरिसियो पोचेतीनो की टीम ने आधा सीजन खेलने के बाद तालिका में 13 अंकों के साथ बढ़त बना ली है।