A
Hindi News खेल अन्य खेल जेक पॉल ने माइक टाइसन को हराया, आठ राउंड तक चले मुकाबले में ऐसे दर्ज की जीत

जेक पॉल ने माइक टाइसन को हराया, आठ राउंड तक चले मुकाबले में ऐसे दर्ज की जीत

महान बॉक्सर और वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनस रहे माइक टायसन 19 साल के बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे, जिसमें अमेरिका के टेक्सस में उनका मुकाबला जेक पॉल से खेला गया।

Boxing- India TV Hindi Image Source : GETTY जेक पॉल बनाम माइक टाइसन

बॉक्सिंग की दुनिया में जब भी किसी स्टार के बारे में बात होगी माइक टाइसन का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। माइक टाइसन 19 सालों के बाद एक बार फिर से रिंग में नजर आए। जहां उनका सामना यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ। जेक पॉल ने इस मुकाबले में माइक टाइसन को हरा दिया और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले का आयोजन 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में किया गया। यह मैच 8 राउंड तक खेला गया।

इतने अंतर से जीता मैच

इस मुकाबले की शुरुआत जेक पॉल के साथ हुई। उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के "इन द एयर टुनाइट" गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में "वी डोंट गिव ए एफ..." गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

जेक पॉल की लड़ाइयां और रिजल्ट

तारीख विरोधी रिजल्ट
16/11/2024 माइक टायसन जीत, यूडी8
20/07/2024 माइक पेरी जीत, टीकेओ6
02/03/2024 रयान बौर्लैंड जीत, टीकेओ1
15/12/2023 आंद्रे अगस्त जीत, केओ1
05/08/2023 नैट डियाज़ जीत, यूडी10
26/02/2023 टॉमी फ्यूरी हार, एसडी8
29/10/2022 एंडरसन सिल्वा जीत, यूडी8
18/12/2021 टायरन वुडली जीत, केओ6
29/08/2021 टायरन वुडली जीत, एसडी8
17/04/2021 बेन असक्रेन जीत, टीकेओ1
28/11/2020 नैट रॉबिन्सन जीत, केओ2
30/01/2020 अली एसन गिब जीत, टीकेओ1

कैसा रहा है दोनों प्लेयर का करियर

इस बॉक्सिंग मैच को लेकर बात की जाए तो माइक टायसन और जेक पॉल के बीच फाइट कुल 8 राउंड तक चला जिसमें हर राउंड 2-2 मिनट का हुआ। वहीं दोनों ही बॉक्सिंग प्लेयर्स का वजन 113 किलोग्राम से अधिक नहीं था। माइक टायसन जहां 58 साल की उम्र में ये बॉक्सिंग मुकाबला खेलने उतरे तो वहीं जेक पॉल की उम्र माइक टायसन से आधी है। वह सिर्फ 27 साल के हैं। टायसन के लिए यह फाइट आसान नहीं रही। माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 59 फाइट खेली हैं जिसमें से उन्होंने 50 में जीत दर्ज की है तो वहीं जेक पॉल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 12 फाइट में से 11 में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत का पूर्व अंडर 19 कप्तान बन गया विदेशी खिलाड़ी, जानें कारण

वेस्टइंडीज ने किया अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका