मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में राहुल भेके के गोल की बदौलत बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई ने चेन्नई के अजेय क्रम को रोकते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। भेके ने चेन्नईयिन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती का फायदा उठाकर मुंबई की टीम की ओर से 86वें मिनट में विजयी गोल दागा।
IND vs BAN Asian Hockey Champions Trophy: दिलप्रीत की हैट्रिक से भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा मैच में चेन्नईयिन एफसी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कुछ ही समय में मुंबई ने खेल की गति को नियंत्रित कर लिया। कैसियो गेब्रियल और इंगोर एंगुलो के पास मैच में गोल करने के कई शानदार मौके आए लेकिन वो असफल साबित हुआ। मुंबई ने मैच के दूसरे हाफ में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई हमले बोले। हालांकि टीम को मैच के 86वें मिनट में सफलता हासिल हुई जब भेके ने टूर्नामेंट में अपना पहला गोल किया। इस जीत से मुंबई सिटी के छह मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर बरकरार है। चेन्नईयिन की टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है।