A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL 2022 Live Streaming: आज खेला जाएगा आईएसएल का पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

ISL 2022 Live Streaming: आज खेला जाएगा आईएसएल का पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

ISL 2022 Live Streaming: केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच आईएसएल सीजन 9 का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

ISL 2022 Live Streaming- India TV Hindi Image Source : TWITTER (ISL) ISL 2022 Live Streaming

ISL 2022 Live Streaming: इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल का नौवां सीजन शुक्रवार से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईएसएल ने भारत ने फुटबॉल को एक नई पहचान दिलवाई है। आईएसएल का यह सीजन हर सीजन के मुकाबले कुछ अलग होने वाला है। इस सीजन में 11 टीमों के बीच कुल 117 मुकाबलें खेले जाएंगे। सीजन के पहले मैच में पूर्व चैंपियन केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी की टीम आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पांच महीनों तक चलेगा कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। 

केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच आईएसएल मैच से पहले जानें सब कुछ

कहां खेला जाएगा केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी का मुकाबला?
केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच होने वाले मुकाबले को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच यह मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा।

टीवी पर किस चैनल पर देखें मुकाबला? 
आईएसएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पॉट्स के पास हैं, तो आप केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच होने वाले मुकाबले को स्टार स्पॉट्स के विभिन चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे। 

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग XI 

केरला ब्लास्टर्स एफसी की शुरुआती प्रेडिक्टेड लाइन-अप: प्रभसुखन गिल, जेसेल कार्नेइरो, विक्टर मंगिल, संदीप सिंह, हरमनजोत खाबरा, जैकसन सिंह, सहल अब्दुल समद, ब्राइस ब्रायन मिरांडा, दिमित्रियोस डायमांटाकोस, राहुल केपी, विद्याशागर सिंह

ईस्ट बंगाल एफसी की शुरुआती प्रेडिक्टेड लाइन-अप : कमलजीत सिंह, अंकित मुखर्जी, इवान गोंजालेज, मोहम्मद राकिप, जेरी लालरिनजुआला, एलेक्स लीमा, अमरजीत कियाम, अनिकेत जाधव, सौविक चक्रवर्ती, क्लेटन सिल्वा, इलियांड्रो

यह भी पढ़े:

ISL 2022-23: शुरू होने जा रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, जानें टूर्नामेंट के आगाज से पहले क्या बोलीं नीता अंबानी

FIFA World Cup: वर्ल्ड कप से पहले ब्राजील की लॉटरी, रैंकिंग में टॉप पर बनाई जगह