A
Hindi News खेल अन्य खेल सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ अपने फॉर्म को जारी रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ अपने फॉर्म को जारी रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

मंगलवार को भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए जेआरडी टाटा खेल परिसर में लिंडा कोम के 17वें और 35वें मिनट में दागे दो गोल की मदद से नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज की।

Indian women's Football team, Sports, Football, India vs Bangladesh, SAIF U-18 Championship- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Indian women's Football team

Highlights

  • नेपाल को 7-0 से रौंदने के बाद अब भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ है
  • बांग्लादेश ने अब तक इस चैंपियनशिप के दोनों खिताब जीते हैं

नेपाल को 7-0 से रौंदने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम आगामी मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहती है जिससे कि पहली बार सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप जीतने का लक्ष्य हासिल कर सके। मंगलवार को भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए जेआरडी टाटा खेल परिसर में लिंडा कोम के 17वें और 35वें मिनट में दागे दो गोल की मदद से नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज की। 

भारत को अगला मुकाबला शनिवार को बांग्लादेश से खेलना है जिसने ढाका में 2021 फाइनल में भारत को 1-0 से हराकर खिताब जीता था। बांग्लादेश ने अब तक इस चैंपियनशिप के दोनों खिताब जीते हैं। टीम 2018 में भी चैंपियन बनी थी। लिंडा ने कहा, ‘‘यह शानदार नतीजा था लेकिन हमारा काम खत्म नहीं हुआ है। हम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आगामी मुकाबलों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- ICC Women's WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद छलका मिताली और झूलन का दर्द, इसे बताया जिम्मेदार

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं दो गोल करके टीम की जीत में मदद कर सकी लेकिन मैं इस फॉर्म को जारी रखते हुए और गोल करना चाहती हूं।’’ कप्तान शिकली देवी ने कहा कि इस जीत से टीम में ऊर्जा भर दी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘टीम की ऊर्जा शानदार है। जब आप मध्यांतर तक 3-0 आगे होते हो तो ढिलाई बरतने और मैच खत्म करने के लिए खेलने का प्रयास करने की आशंका रहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इन लड़कियों में बेहद ऊर्जा है और हम 90 मिनट तक प्रयास करते रहे। इतने सारे गोल करना आसान नहीं होता इसमें टीम की मानसिक मजबूती काफी महत्वपूर्ण होती है।’’