BAN vs IND: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 108 रनों से करारी मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ये सीरीज 1-1 से बराबर भी कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 120 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया की शानदार जीत
भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक से 8 विकेट पर 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
टिक नहीं पाए बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश के लिए फरगाना हक (47) और रितु मंडल (27) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिककर खेल पाए। जेमिमा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन रन देकर चार विकेट चटकाए। तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार को यहीं खेला जाएगा।
जेमीमा के रूप में नई ऑलराउंडर?
कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम को जेमीमा रोड्रिग्स के रूप में एक और नई ऑलराउंडर मिल चुकी है। जेमीमा टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर की एक शानदार बल्लेबाज पहले से थीं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें बांग्लादेश दौरे से गेंद थमाना भी शुरू कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जेमीमा ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। जेमीमा ने इस मैच में 86 रनों की अपनी पारी के अलावा 4 विकेट भी झटके। इस हिसाब से देखा जाए तो टीम इंडिया को ये मुकाबले जेमीमा ने अपने दम पर ही जिता दिया।